बंद करे

    इतिहास

    अभिभाषक संघ के वर्ष 1940 से उपलब्ध अभिलेख अनुसार वर्ष 1904 से श्री रामप्रसाद अवस्थी वर्ष 1908 से श्री कृष्णा महादेव धर्माधिकारी वर्ष 1911 से श्री एल एस देशपांडे 1913 से श्री एस पी पाटील वर्ष 1914 से श्री भालेराव वर्ष 1916 से श्री रामदत्त उपाध्याय वर्ष 1927 से श्री हरसेवक खासकलम वर्ष 1930 से श्री रामदयाल खण्डेलवाल वर्ष 1932 से श्री एम पी धर्माधिकारीएवर्ष 1933 से श्री एल एस पचोली 1953 से श्री आर के गर्ग ने वकालत आरंभ की जो वर्तमान में भी वकालत का व्यवसाय कर रहे है तथा अभिभाषक संघ के वरिष्ठतम अभिभाषक है।1955 तक बैतूल का राजस्व जिला होशंगाबाद था तत्पशचात छिंदवाडा राजस्व जिले के अंर्तगत बैतूल को शामिल किया गया । सत्र प्रकरणों के निराकरण के लिए होशंगाबाद छिंदवाडा से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय बैतूल आते रहे। बैतूल में स्थायी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की पदस्थापना सन 1953 के लगभग हुइ उस समय श्री आइ एन सक्सेना पदस्थ थे।